RG Kar मामले पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने आज प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हम चाहेंगे कि अपराधी को अधिकतम सजा दी जाएगी। हालांकि उन्होने कहा कि अभी जांच जारी है।
RG Kar
गिरफ्तार किए गए संजय राय के बारे में जब कमिश्नर से पूछा गया कि उसकी पहचान क्या है? इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए वह क्रिमिनल है।
सीपी ने यह भी कहा कि अगर परिवार किसी अन्य एजेंसी से जांच चाहता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। दोषी सर्वोच्च अपराधी है।
कहा जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति सिविक वालेंटियर है, इस मामले में जब कमिश्नर से पूछा गया तो कमिश्नर विनीत गोयल ने इसका कोई जवाब नही दिया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए वो अपराधी है।