Bhagalpur – बिहार के जहानाबाद में सावन सोमवारी पर हुई भगदड़ के बाद भागलपुर में भी बड़े हादसे जैसी स्थिति बन गई।
Bhagalpur
भागलपुर स्थित एसएम कॉलेज गंगा घाट पर सोमवार दोपहर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान भीड़ बेकाबू होने की वजह से घाट पर बैरिकेडिंग टूट गई। कई लोग नदी में डूबने लगे।
तभी मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने सभी को बचा लिया। बता दें कि इससे ठीक पहले जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से 7 लोगों की मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि सावन के चौथे सोमवार के मौके पर भागलपुर में गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोग धक्का-मुक्की करने लगे जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई।
घाट पर लगी बैरिकेडिंग टूटने से एक के बाद एक श्रद्धालु पानी में गिरने लगे। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।