Rg Kar Case bjp deman resignation of mamata banerjee

RG Kar मामले में भाजपा विधायकों ने की ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग, की नबान्न अभियान की घोषणा

कोलकाता

RG Kar Case -आरजी कर मामले में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी नेता के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन किया।

RG Kar Case

शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया कि आरजी कर की घटना से पूरे देश में आक्रोश है ऐसे में सीएम कन्याश्री दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहीं हैं।

उन्होंने पूरी घटना की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के कंधों पर डाल दी और कहा कि हम पुलिस और स्वास्थ मंत्री की इस्तीफे की मांग करते हैं।

विधानसभा में ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए बीजेपी विधायक तख्तियां लेकर बैठ गए। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया कि डॉक्टर की मौत की इस स्थिति में कन्याश्री दिवस क्यों मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ”कन्याश्री दिवस आज है, दिन बदलना संभव नहीं है लेकिन क्या इन परिस्थितियों में धनधान्य ऑडिटोरियम में 3000 लोगों के साथ कार्यक्रम आयोजित करने की कोई जरूरत थी?

RG Kar Case – उन्होंने कहा – अगले हफ्ते बीजेपी विधायकों के साथ नबान्न, राजभवन और स्वास्थ्य भवन जाएंगे। विपक्षी नेता आरजीकर मामले का विरोध करेंगे।

हालांकि, सुभेंदु ने साफ किया कि उनका कार्यक्रम सीमित संख्या में शांतिपूर्ण तरीके से होगा। विपक्षी नेता ने आगे कहा, हम इन तीन जगहों पर जाकर स्वास्थ्य और पुलिस मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करेंगे।

Share from here