Supreme Court में आज आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घटी घटना को लेकर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया है।
Supreme Court
कोर्ट खुलने पर सबसे पहले आरजीकर मामले की सुनवाई होगी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने घटना की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। पिछले पांच दिनों में सीबीआई कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
घटना के अगले दिन कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। हाईकोर्ट के सीबीआई निर्देश के बाद अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट क्या आदेश देता है, इस पर नजर रहेगी।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई पूर्व प्रिंसिपल से लगातार पूछताछ कर रही है। सीबीआई कल लालबाजार भी गई थी। मृत डॉक्टर के घर भी सीबीआई पहुँची थी।
