Udaipur में 16 अगस्त को हुई चाकूबाजी की घटना में घायल स्टूडेंट की कल मौत हो गई थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।
Udaipur
मंगलवार की सुबह भारी सुरक्षा के बीच उसका अंतिम संस्कार किया गया। देवराज की अंतिम यात्रा उसके घर से लेकर अशोक मोक्षधाम तक निकली।
देवराज की अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने जमकर नारे लगाए। शहर में आज स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे। इंटरनेट भी बंद रहेगा।
राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। पीड़ित परिवार को 51 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
पुलिस ने अपील करते हुए कहा था कि अनावश्यक भीड़ न जमा करें। माहौल खराब करने की कोशिश पर सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए गए हैं।
