Pm modi on budget

PM Modi Ukraine – पीएम मोदी थोड़ी देर में पहुँचेंगे कीव, जेलेंस्की के साथ युद्ध के समाधान पर करेंगे बात

देश विदेश

PM Modi Ukraine – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 और 22 अगस्त को दो दिवसीय पोलैंड यात्रा पर राजधानी वारसॉ में थे। इसके बाद पीएम मोदी ट्रेन से युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुंच रहे हैं।

PM Modi Ukraine

प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलदामिर जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे। इसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा होगी। इसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा होगी।

वर्ष 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। इस दौरे पर पूरी दुनिया की नजर है।

पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर विचारों को साझा करने के लिए बातचीत को आगे बढ़ाने के मौके की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

उन्होंने कहा, ‘‘एक मित्र और साझेदार के रूप में, हम इस क्षेत्र में शीघ्र शांति और स्थिरता की वापसी की उम्मीद करते हैं।’’

पीएम मोदी जिस ट्रेन से यूक्रेन जा रहे हैं वह विशेष रूप से डिजाइन की गई लग्जरी ट्रेन है। इस ट्रेन का नाम ‘रेल फोर्स वन’ है। पीएम मोदी से पहले दुनिया के कई बड़े नेता इस ट्रेन में सफर कर चुके हैं।

Share from here