Shikhar Dhawan Retirement

Shikhar Dhawan Retirement – शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास

खेल

Shikhar Dhawan Retirement – शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ये जानकारी दी।

Shikhar Dhawan Retirement

शिखर ने आज सुबह एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा।

सन्यास की घोषणा कहते हुए उन्होंने अपने परिवार, बचपन के कोच, टीम इंडिया और बीसीसीआई को धन्यवाद कहा।

शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शुरुआत 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से की थी। विशाखापट्टनम में खेले डेब्यू मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। वो बिना रन बनाए पारी की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए थे।

इसके बाद 2011 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया। वहीं 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अपने टेस्ट डेब्यू में धवन ने 187 रन की शानदार पारी खेली थी।

धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था।

धवन ने संन्यास लेते हुए कहा कि वो सुकून में हैं।रिटायरमेंट लेते हुए उन्हें किसी बात की दुख नहीं है, क्योंकि उन्होंने देश के लिए बहुत खेला है।

Share from here