Minakshi Mukherjee आज मार्च करते हुए लालबाजार जाएंगी। आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में कलकत्ता पुलिस ने मीनाक्षी मुखर्जी को नोटिस भेजा था।
Minakshi Mukherjee
मीनाक्षी समेत सीपीएम के छात्र-युवा-महिला संगठन के कई सदस्यों को भी पुलिस ने नोटिस भेजा है और लालबाजार तलब किया है।
मीनाक्षी उस नोटिस पर बाकी लोगों के साथ लालबाजार जाएंगी। जिसके लिए उन्होंने लालबाजार अभियान बुलाया है।
उन्होंने कॉलेज स्ट्रीट पर इकट्ठा होकर लालबाजार तक मार्च करने की अपनी योजना की घोषणा की है। उनके साथ बाकी लोग भी रहेंगे
