RG Kar की घटना पर शुभेंदु अधिकारी ने X पर एक पोस्ट कर के कई आरोप लगाए हैं। शुभेंदु अधिकारी ने आरजी कर मेडिकल की मृत पीड़िता का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया।
RG Kar
शुभेंदु अधिकारी ने X पर लिखा – रेप-हत्या के बाद डॉक्टर के शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्मशान घाट में पूरी कार्रवाई पुलिस की निगरानी में हुई।
उन्होंने लिखा – ममता बनर्जी के निर्देश पर पानीहाटी विधायक निर्मल घोष मौके पर मौजूद थे। डॉक्टर के शव का बैरकपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में अंतिम संस्कार किया गया।
लेकिन हैरानी की बात ये है कि पूरे मामले की निगरानी डीसी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता कर रहे थे। उनके साथ कोलकाता पुलिस के दो आईसी भी थे।
शुभेंदु ने लिखा कि पूरे ऑपरेशन की निगरानी राज्य पुलिस के डीजी ने की। शुभेंदु ने सीबीआई से अपील की कि इस घटना में शामिल सभी लोगों की भूमिका की जांच होनी चाहिए। इसके बाद ही लीपापोती का कारण सामने आ सकेगा।
