सनलाइट, कोलकाता। RG Kar अस्पताल में हुई ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में रविवार को गीता पाठ और संकल्प मार्च का कार्यक्रम होगा।
RG Kar – Geeta Path Sankalp March
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संयोजक प्रभात सिंह ने बताया कि इस जघन्य घटना के प्रतिवाद में निखिल बंग स्वदेशी समाज के तत्वावधान में यह कार्यक्रम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 25 अगस्त की शाम 4.30 बजे स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास से मां शारदा के आवास तक संकल्प मार्च निकाला जाएगा।
इसके पहले स्वामी विवेकानंद के घर के सामने गीता पाठ का सामूहिक वाचन भी होगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बिना किसी राजनीतिक बैनर के होगा।
