breaking news

BREAKING – संदीप घोष के घर पहुँची सीबीआई टीम, एक घंटे से ज्यादा समय के बाद खोला गेट

कोलकाता

BREAKING – रविवार सुबह सीबीआई की एक टीम आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के बेलेघाटा स्थित घर पहुंची।

Breaking – CBI team at Sandip Ghosh Residence

सीबीआई की टीम एक घंटे से ज्यादा समय से संदीप घोष के बाहर खड़ी रही लेकिन संदीप घोष ने गेट नही खोला। लगभग 1 घंटे 20 मिनट बाद संदीप घोष ने गेट खोला और सीबीआई घर मे प्रवेश कर सकी।

कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इसके अलावा कोर्ट ने उस अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच भी सीबीआई को सौंप दी है।

अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप फिलहाल दोनों मामलों में केंद्रीय एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। शनिवार को सीबीआई ने वित्तीय अनियमितता के मामले में एफआईआर दर्ज की।

सूत्रों के मुताबिक, उस एफआईआर के आधार पर सीबीआई की टीम रविवार सुबह करीब 6:30 बजे संदीप के घर पहुंची है।

करीब एक घंटे तक इंतजार करने के बाद सीबीआई टीम ने बेलियाघाटा थाने से पुलिस को बुलाया गया। फिर संदीप घोष ने दरवाजा खोला।

Share from here