RG Kar मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को नवान्न अभियान, बुधवार को बंगाल बंद के बाद आज भी कई विरोध प्रदर्शन होंगे।
RG Kar
न्याय की मांग को लेकर आज भाजपा धर्मतल्ला में धरने पर बैठेगी। घटना में न्याय की मांग के साथ आज ही कांग्रेस कोलकाता में मार्च करेगी।
आरजी कर घटना के असली दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस आज कॉलेज स्क्वायर से श्यामबाजार तक महामार्च निकालेगी।
उल्लेखनीय है कि घटना पर विपक्ष लगातार हमलावर है। वहीं कल सीएम ने भी टीएमसीपी के कार्यक्रम से छात्रों से प्रदर्शन की अपील की थी।