west Bengal Assembly

West Bengal Assembly special session – बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र आज से, रेप विरोधी कानून लाएगी सरकार

कोलकाता

West Bengal Assembly special session -पश्चिम बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है। आरजीकर की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि रेप विरोधी कानून लाया जाएगा, इसीके लिए विशेष सत्र बुलाया गया है।

West Bengal Assembly special session

बलात्कारियों को कड़ी और और जल्द सजा देने वाला विधेयक कल विधानसभा में चर्चा के बाद पारित किया जाएगा। चर्चा में बीजेपी भी हिस्सा लेगी।

हालांकि, सत्र आज शुरू होगा और शोक प्रस्ताव के बाद खत्म होगा। दोपहर को कमेटी की बैठक होगी। विधानसभा के शोक प्रस्ताव में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का नाम है। जिनका पिछले 8 अगस्त को निधन हो गया था।

आरजीकर की मृत डॉक्टर का इसमें कोई जिक्र नहीं है इसकी जानकारी होने पर भाजपा ने शोक प्रस्ताव को लेकर विरोध करने की योजना बनाई है।

Share from here