Sukhendu Sekhar Ray

Sukhendu Sekhar Ray का पोस्ट, लिखा – मिडल स्टंप उखड़ गया, अगला क्या?

कोलकाता

Sukhendu Sekhar Ray – संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। संदीप घोष की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने एक ट्वीट किया है।

Sukhendu Sekhar Ray

सुखेंदु शेखर रॉय ने क्रिकेट के विकेट की फ़ोटो शेयर की है जिसमे मिडल स्टंप उखड़ा हुआ दिख रहा है। सुखेंदु शेखर ने बिना किसीका नाम लिए लिखा मिडल स्टंप उखड़ गया। अगला क्या?

शुखेंदु शेखर के इस पोस्ट को संदीप घोष की गिरफ्तारी से जोड़ कर देखा जा रहा है। शुखेंदु शेखर ने पहले भी संदीप घोष और सीपी विनीत गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ की बात कही थी।

हालांकि बाद में उन्हें पुलिस ने गलत तथ्य पोस्ट करने के कारण नोटिस दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने गिरफ्तारी के डर से हाईकोर्ट का रुख किया और माफी मांगते हुए पोस्ट डिलीट किए। तब से शुखेंदु शेखर बिना नाम लिए हमलावर है।

Share from here