breaking news

Lovely Maitra के ‘बदला’ वाले बयान पर हाईकोर्ट में मामले की अनुमति

कोलकाता

Lovely Maitra – कलकत्ता उच्च न्यायालय ने तृणमूल विधायक लवली मैत्रा के खिलाफ मामले की अनुमति दे दी।

Lovely Maitra

हाल ही में लवली के ‘बदला’ वाले बयान ने विवाद पैदा कर दिया। उस टिप्पणी पर सोनारपुर दक्षिण विधायक के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया गया।

बुधवार को कोर्ट ने केस की इजाजत दे दी। मामले की सुनवाई जस्टिस राजर्षि भारद्वाज की बेंच में होनी है।

आरजीकर की घटना के विरोध में सोनारपुर में एक धरना कार्यक्रम में तृणमूल विधायक लवली ने बयान दिया था।

Share from here