Kiren Rijiju

Kiren Rijiju ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर साधा निशाना, शेयर की 3 साल पुरानी चिट्ठी, लिखा – न्याय दिलाने के पवित्र कर्तव्य की अनदेखी की

बंगाल देश

Kiren Rijiju – पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से लाए गए अपराजिता कानून को लेकर केंद्र सरकार ने हमला बोला है।

Kiren Rijiju

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डॉक्टर की हत्या पर राजनीति कर रही हैं। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर तीन साल पहले ममता बनर्जी को फास्ट ट्रैक और पॉक्सो कोर्ट खोलने को लेकर भेजी गई चिट्ठी साझा की।

जिसमे लिखा गया है कि 2018 में केंद्र सरकार से दुष्कर्म जैसे अपराधों से निपटने के लिए कड़ा कानून पारित किया था। इसके तहत राज्यों में फास्ट ट्रैक और ई पॉक्सो कोर्ट खोली जानी थी।

चिट्ठी में लिखा गया है कि 2019, 2020, 2021 में सीएम को चिट्ठी लिखकर पश्चिम बंगाल में लंबित बलात्कार और पोक्सो अधिनियम के मामलों के शीघ्र परीक्षण और निपटान के लिए निर्धारित फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालयों (एफटीएससी) की स्थापना और संचालन में आपके हस्तक्षेप की मांग की गई थी मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

पत्र में यह भी कहा गया कि बंगाल में 20 ई पॉक्सो और 124 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोले जाने थे, लेकिन यहां भी बंगाल सरकार की सहमति प्राप्त नहीं हुई।

Kiren Rijiju ने लिखा मुख्यमंत्री ने महिलाओं और बच्चों को न्याय दिलाने के लिए अपने कर्तव्य को अनदेखा किया।

बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को बलात्कार और हत्या की घटना के बाद जारी व्यापक प्रदर्शनों के बीच कल एंटी रेप विधेयक पेश व पारित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था और अपराजिता कानून पास किया गया।

Share from here