CPM के छात्र-युवा-महिलाओं का श्यामबाजार में आज धरने का तीसरा दिन है। धरना पाँचमाथा मोड़ के पास भूपेन्द्र बोस एवेन्यू में है।
CPM
बुधवार को सीपीएम की युवा नेता मीनाक्षी मुखोपाध्याय ने कहा था कि ”सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं होने के कारण सीबीआई पर दबाव बढ़ाने के लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स अभियान की योजना बनाई जा रही है।
माना जा रहा है कि मीनाक्षी आज इस संबंध में कोई कार्यक्रम घोषित करेंगी। मीनाक्षी मुखर्जी, दीपसिता धर सहित कई युवा, छात्र महिलाएं धरने पर बैठे हैं।
उल्लेखनीय है कि जब सीपीएम ने मार्च निकाला तो पुलिस ने उसे रोक दिया था जिसके बाद अनिश्चित काल के लिए श्यामबाजार मेट्रो के वास4 धरने पर बैठ गए।