breaking news

Mathabhanga – आरजीकर की घटना के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन पर हमला, हटाई गई रास्ते पर बनाई गई पेंटिंग्स, आरोप तृणमूल पर

बंगाल

Mathabhanga – आरजीकर घटना के विरोध में बुधवार की रात राज्य भर में जगह जगह कार्यक्रम किए गए। माथाभांगा में भी कार्यक्रम हो रहे थे।

Mathabhanga

इसी कार्यक्रम में हमला किया गया। लोगों से मारपीट की गई। विरोध में सड़कों पर बनाई गई पेंटिंग्स, लिखे गए जस्टिस फ़ॉर आरजीकर को मिटाया गया। इन सबका आरोप तृणमूल पर लगा है।

विरोध प्रदर्शन में लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन की प्रतीकात्मक तस्वीरें बनाईं थी। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान स्थानीय टीएमसी नेता और कार्यकर्ता अचानक घटनास्थल पर आ गए

उन्होंने विरोध करने वालों की पिटाई की और उन्हें मौके से हटा दिया। स्थिति तब गरमा गई जब प्रदर्शनकारी उनसे भिड़ गए। आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर पेंट की गई विरोध की पेंटिंग्स को पानी से मिटा दिया।

Share from here