ED Raid – सीबीआई के बाद अब ईडी ने आरजीकर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर छापा मारा है। ये छापेमारी विप्लव सिंह के ठिकानों सहित अन्य जगहों पर भी हुई है।
ED Raid
ईडी की टीम आरजीकर अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच के लिए ईडी संदीप घोष के घर पहुंची। हालांकि, ताला बंद होने के कारण ईडी के अधिकारी अंदर नहीं जा सके।
उल्लेखनीय है आरजी कर अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने लगातार पूछताछ के बाद अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया था।
आज सुबह करीब ईडी के अधिकारी संदीप घोष के घर पहुंचे। बिप्लब सिंह और कौशिक कोल के घर की भी ईडी तलाश कर रही है। बिप्लप सिंह आरजी कर हॉस्पिटल के मेडिकल सप्लायर थे।