Debangshu Bhattacharya – तृणमूल राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर सांसद पद और राजनीति छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने सीएम को लिखी चिट्ठी में आरजीकर की घटना और भ्रष्टाचार पर भी अपनी बात रखी।
Debangshu Bhattacharya
जवाहर सरकार के इस्तीफे के बाद देबांगशु भट्टाचार्य ने बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा।
उन्होंने लिखा – एक ने छोड़ दी, और एक जन छोड़ो। धारा के अनुकूल तो छोटी सी मछली भी तैर जाती है, यदि विपरीत दिशा में नहीं तैर सकते तो मनुष्य का जन्म व्यर्थ है!
देवांग्शु ने आगे लिखा – इतिहास उन लोगों को हेय दृष्टि से देखता है जो युद्ध के दौरान भाग जाते हैं। उल्लेखनीय है कि तृणमूल राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर राय भी पहले से ही इस मुद्दे पर पुलिस और संदीप घोष को लेकर सवाल उठाते रहें हैं।