Supreme Court

RG Kar मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पूरे देश की नजर

कोलकाता दिल्ली

RG Kar मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। पूरे देश की नजर आज की सुनवाई पर रहेगी। आज घटना को पूरा एक महीना हो गया है।

RG Kar Supreme Court hearing

इससे पहले सुनवाई 5 सितंबर को होनी थी पर मुख्य न्यायाधीश उस दिन नहीं बैठे इसलिए सुनवाई टल गई थी और अगली तारीख आज की दी गई थी।

आज की सुनवाई में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में आरजीकर मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी। सीबीआई ने डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में एक भी गिरफ्तारी अबतक नही की है। सीबीआई ने कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार संजय रॉय से ही पूछताछ की है।

उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल से एक महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

उस घटना पर न्याय की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर इस घटना की जांच सीबीआई कर रही है।

Share from here