Naihati – बीती रात न्याय की मांग को लेकर विभिन्न स्थानों पर मार्च किया गया। इसी तरह नैहाटी में भी मार्च निकाला गया। उस मार्च पर हमले का आरोप लगाया गया है।
Naihati
हमले का आरोप तृणमूल पर लगा है। हालांकि टीएमसी ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर नैहाटी के 8 स्कूलों के पूर्व छात्रों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया
कथित तौर पर उस वक्त तृणमूल का जुलूस भी आ रहा था। आरोप है कि तृणमूल के कुछ लोगों ने अचानक छात्रों के जुलूस पर हमला कर दिया।
तृणमूल नेता ने दावा किया, वे भी आरजी कर की डॉक्टर के लिए ‘न्याय’ की मांग के लिए मार्च कर रहे थे। उसी समय धक्का-मुक्की हो गयी। तृणमूल नेता ने आरोप लगाया कि पूरी घटना के पीछे सीपीआईएम का हाथ है।