सनलाइट, हावड़ा। उत्तर हावड़ा भाजपा मण्डल 3 के अध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में CAA के समर्थन में गोलमोहर मैदान से रविवार को एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया है। यह पदयात्रा ऐसी मार्केट, मधुआ मैदान, मुर्गी हट्टा, कालितल्ला, अरविन्दो मॉल होते हुए बाँधाघाट मोड़ पर समाप्त हुई।
ज़िला नेता आनन्द सोनकर ने कहा की आज की यह शांतिपूर्ण समर्थन रैली उन विरोधी दल के गाल पर तमाचा है जिन्होंने विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा और आगज़नी का रास्ता अपनाया। पदयात्रा के दौरान CAA का स्वागत किया गया साथ ही साथ इसे लागु करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद और बधाई के नारे लगाए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे ज़िला नेता आनन्द सोनकर, ध्रुव अग्रहरी, मण्डल 2 के अध्यक्ष अवधेश शाव एवं देवेंद्र ओझा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुज़ित मल्लिक, इन्दु सिंह, अरविंद मिश्रा, बिरु साहनी, बिपिन झाँ, विशाल सिंह, सरोज यादव,विश्वनाथ राय,रवि शाव,शिबू साहनी,विशाल सोनकर, सोमेन कुंडू, के पी दे की महत्व पूर्ण भूमिका रही।
