दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि सिंगल फेज में चुनाव होगा। दिल्लीवाले 8 फरवरी को वोट डालेंगे।11 फरवरी 2020 को चुनाव के नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह घोषणा की। इसके साथ ही दिल्ली में आचार संहिता भी लागू हो गई है। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं। भाजपा ने 3 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
कुल सीट 70
सिंगल फेज में वोटिंग
नोटिफिकेशन की तारीख 14 जनवरी 2020
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 21 जनवरी 2020
नॉमिनेशन की छंटनी- 22 जनवरी 2020
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 24 जनवरी 2020
चुनाव की तारीख- 8 फरवरी 2020
नतीजे- 11 फरवरी को नतीजे
