breaking news

Train Derail – पश्चिम बंगाल के मयनागुड़ी में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 6 डिब्बे

बंगाल

Train Derail – एकबार फिर रेल हादसे हुआ है। इसबार पश्चिम बंगाल में घटना घटी। मयनागुड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए है।

Train Derail

स्टेशन पर प्रवेश से पहले ही कई डिब्बे इंजन से अलग हो कर बेपटरी हो गए। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी एनजेपी जा रही थी।

घटना में रेलवे के बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना कैसे हुई इसकी जांच रेलवे विभाग द्वारा की जा रही है। उल्लेखनीय है पिछले कुछ समय में कई रेल दुर्घटना हुई है।

कुछ ट्रेनों को तो साजिशन पटरी से उतारने, दुर्घटना का शिकार करने की कोशिश भी हुई है। देखा गया कि कही पटरी पर सिलिंडर, सीमेंट के ब्लॉक, लोहे के खम्बे रखे गए जिससे हादसे हो।

Share from here