BJP MLA Resign – भाजपा विधायक ने थाने से ही विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा भेज दिया है। घटना मध्य प्रदेश की है।
BJP MLA Resign
देवरी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा भेज दिया।
देवरी विधानसभा अंतर्गत केसली थाने में किसी मामले में पीड़ित पक्ष से डॉक्टर द्वारा पैसे की मांग की गई। विधायक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने और पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज करने थाने पहुंचे थे।
पुलिस ने विधायक के कहने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी। इससे आहत होकर विधायक ने थाना परिसर में ही अपना इस्तीफा स्पीकर को भेज दिया।
देवरी से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने अपने लेटर हेड पर हाथ से इस्तीफा लिखा है। सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें उन्होंने लिखा है कि पीड़ित पक्ष के साथ केसली थाने आया था। पीड़ित पक्ष की सुनवाई नहीं हो रही है, उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है, इसलिए आहत हूं, व्यथित हूं। इसलिए विधायकी से इस्तीफा दे रहा हूं।