सनलाइट, हावड़ा। समाजसेवी संस्था “हावड़ा आशा एडूकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी” के कोषाध्यक्ष अमर शाही का जन्मदिवस विद्यार्थियों को सहायक पाठ्य सामग्री एवं केक वितरित कर मनाया गया।
वार्ड 30 के नरसिंह बोस लेन स्थित श्री दयानंद सरस्वती विद्यालय में आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में अमर शाही उनकी पत्नी राधिका शाही के अलावा संस्था की तरफ से राजकुमार गुप्ता, हरेराम चौबे, मृत्युंजय मिश्रा, नीतू तिवारी, अमित शर्मा एवं अजय तिवारी उपस्थित थे।
विद्यालय के प्रधान शिक्षक डबलू सोनकर व सभी शिक्षकों के साथ छात्र मो. शाहिल, रवि साव, कुश साह तथा अमित शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया।
इस अवसर पर बताया गया कि संस्था द्वारा 1100 विद्यार्थियों को सहायक पाठ्य सामग्री वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें अभी तक हावड़ा मध्य अंतर्गत वार्ड 29 और 30 के 9 विद्यालयों में लगभग 500 विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की जा चुकी है।
