Junior Doctors

Junior Doctors का आज धर्मतल्ला में ‘चीत्कार समावेश’

कोलकाता

Junior Doctors – आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने रविवार को धर्मतला में चीत्कार समावेश का आह्वान किया है। उन्होंने आम लोगों से अनशन मंच के सामने जुटने का आह्वान किया।

Junior Doctors

यह रैली रविवार शाम 4 बजे से शुरू होगी। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने सोशल मीडिया पर ‘चीत्कार रैली’ का आह्वान करते हुए उन्होंने लिखा, ”हमारी मांग की आवाज बने हुंकार बनकर। शाम 4 बजे मिलते हैं, धर्मतल्ला में भूख हड़ताल पर।”

शुक्रवार को स्निग्धा हाजरा, सयंतनी घोष हाजरा, रुमेलिका जैसे अनशनकारियों ने अनशन मंच से प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी उसी दिन उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में बताया था।

उन्होंने कहा था कि हमारे साथ खड़े रहें, हमें आशीर्वाद दें, हमारी आवाज कमजोर हो गई है, आपकी आवाज से हमें ताकत मिलेगी।

Share from here