Jharkhand विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने आधी रात को भाजपा को बड़ा झटका दिया है। करीब आधा दर्जन दिग्गज बीजेपी नेताओं को पार्टी में शामिल कराया गया है।
Jharkhand
इनमें बरेहट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी के संभावित उम्मीदवार लुईस मरांडी का भी नाम शामिल हैं।
लुईस मरांडी को बीजेपी ने हेमंत सोरेन की बरेहट सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा था, लेकिन लुईस मरांडी दुमका सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं।
यहां से बीजेपी ने सुनील सोरेन को मैदान में उतारा है। जिसके बाद लुइस मरांडी ने जेएमएम का दामन थाम लिया।
लुईस मरांडी के अलावा सरायकेला से बीजेपी के पूर्व उम्मीदवार गणेश महली, बहरगोड़ा से पूर्व उम्मीदवार कुणाल षाडंगी, बास्को बेहरा, बारी मुर्मू और लक्ष्मण टुडू भी शामिल हुए।