Cyclone Dana – कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर चक्रवात दाना के प्रभाव को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान सेवा बंद रहेगी।
Cyclone Dana
कोलकाता एयरपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवात के मद्देनजर 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे से 25 को सुबह 9 तक उड़ान संचालन को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि चक्रवात दाना के कारण कोलकाता में भारी से अति भारी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही तेज हवा भी चलेगी।
दाना को देखते हुए कंट्रोल रूम खोले गए है। कमजोर मकानों को खाली कराने का भी निर्णय लिया गया है। निगम कर्मी भी तैयार है।
