breaking news

Israel Air strike on Iran – इजरायल ने ईरान पर बोला हमला, 100 से ज्यादा फाइटर जेट से एयर स्ट्राइक

विदेश

Israel Air strike on Iran – इजराइल ने 25 दिन बाद हमले का बदला लेते हुए ईरान पर पलटवार किया है। उसने ईरान की राजधानी तेहरान समेत 5 शहरों पर हमला किया।

Israel Air strike on Iran

इजराइल ने कराज, तेहरान, मसाद, कोम, शिराज के कई ठिकानों पर 100 से ज्यादा फाइटर जेट से एयर स्ट्राइक की है। जिसमे ईरान के सैन्य ठिकाने भी शामिल है।

सबसे खास बात यह है कि पीएम नेतन्याहू खुद ईरान पर हमले की मॉनिटिरिंग कर रहे थे। उनके साथ इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर हमला किया था। इजराइल ने अब उसी का जवाब दिया है। एक अक्टूबर के बाद ही इजराइल ने यह ठान लिया था कि वह ईरान पर हमला कर के रहेगा।

हमले के 25 दिन बाद इजरायल ने ऐसा ही किया। 100 से अधिक फाइटर जेट ने एक साथ ईरान के कई ठिकानों पर हमला किया।

Share from here