Amit Shah – 13 नवंबर को राज्य के 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे, उससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात कोलकाता आ रहे हैं।
Amit Shah
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, शाह आरजीकर पीड़ित के परिवार से भी मुलाकात कर सकते हैं। पीड़िता के पिता ने केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने के लिए उन्हें ईमेल किया था।
बताया जा रहा है कि मेल मिलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह आरजी कर की पीड़िता के माता-पिता से मिलने के लिए सहमत हुए।
पहले शाह बुधवार को कोलकाता आने वाले थे लेकिन किसी वजह से ये दौरा टल गया। इस दौरे में अमित शाह के कई कार्यक्रम है।