Ind vs Nz के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है।
IND vs NZ
भारतीय टीम बैकफुट पर है। भारतीय टीम दूसरे दिन 156 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। बढ़त 301 रन की हो गई है।
आज की शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड ने अबतक 326 रन की बढ़त बना ली है। टॉम ब्लंडेल 35 और ग्लेन फिलिप्स 28 रन बनाकर क्रीज पर है।
टॉम लैथम ने 86 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे 17, विल यंग 23, रचिन रविंद्र 9 और डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर ने 4 और रविचंद्रन अश्विन 1 विकेट लिए हैं।
भारतीय गेंदबाज जल्द न्यूजीलैंड को आउट कर रह चेस करना चाहेगी। हालांकि यह मुश्किल भी हो सकता है क्योंकि पिच में क्रैक देखने को मिल रहे हैं। न्यूजीलैंड में भी स्पिनर विकेट निकाल रहे हैं और भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नही कर पा रहे हैं।