Uluberia में काली पूजा और दीपावली का उत्साह देखते ही देखते दुर्घटना में बदल गया। जहां पटाखे छोड़ते समय घर मे आग लग गई और तीन बच्चों की मौत हो गई।
Uluberia
घटना उलुबेरिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 27 के बानीतल्ला में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान तान्या मिस्त्री (11), ईशान धारा (3) और मुमताज खातून (5) के रूप में की गई है।
उन्नीस वर्षीय मनीषा खातून का गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की रात पटाखे फोड़े जा रहे थे।
तभी फुलझड़ी की चिंगारी से आग लग गई और देखते हु देखते तेजी से फैल गई। पड़ोसियों ने आग देखकर घर से बाल्टियां लेकर पानी डालना शुरू कर दिया। लेकिन आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका।
दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया और तीनों को निकाला तब तक झुलसने से तीनों की मौत हो गई। घटना की दहशत से पूरा इलाका स्तब्ध है।