Entally में पटाखे फोड़ने का विरोध करने पर व्यक्ति पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना आनंद पालित रोड़ की है जहाँ विरोध करने पर व्यक्ति के सर पर हमला कर दिया।
Entally
बताया गया है कि इलाके में जहाँ पटाखे छोड़े जा रहे थे वहां एक घर में बीमार महिला रहती है। बीती रात करीब 10 बजे घर के सामने पटाखे फोड़ने का विरोध परिवार ने किया।
विरोध करने के बाद पहले बाताबाती हुई बाद में बात मारापीटी तक आ गई। दावा किया गया कि कथित तौर पर व्यक्ति को रॉड से पीटा गया।
दावा किया कि बार-बार 100 नंबर डायल करने और गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन को फोन करने के बाद भी कुछ समाधान नहीं मिला।
आरोप है कि एंटाली थाने की पुलिस ने जनरल डायरी बनाकर आरोपियों के साथ बैठकर मामले को सुलझाने का प्रस्ताव दिया।
बाद में दबाव में आकर एफआईआर दर्ज की गई। इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।