सनलाइट, कोलकाता। खाण्डल विप्र चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री खाण्डल विप्र सभा कलकत्ता द्वारा दीपावली प्रीति सम्मेलन आयोजित किया गया।

खाण्डल विप्र चैरिटेबल ट्रस्ट
मंच पर सम्मेलन के चेयरमैन बनवारीलाल सोती, विशेष आमंत्रित रामदेव कांकरा, किशन गोस्वामी, मीना पुरोहित, मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश पीपलवा, राजेन्द्र रूंथला,
रामगोपाल डीडवानिया, रामकिशन चोटिया, बजरंग लाल डीडवानिया, राम किशन नवहाल एवं सज्जन कुमार झिकनाड़िया उपस्थित रहे।
रामदेव कांकरा ने चैरिटेबल ट्रस्ट के अंदर किए गये बदलावों एवं ट्रस्ट की भविष्य की कार्यशैली को समझाया। चैयरमैन बनवारीलाल सोती ने समाज को उन्नति के शिखर पर ले जाने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रस्टी बनने का आह्वान किया।
अध्यक्ष सज्जन कुमार झिकनाड़िया ने स्वागत भाषण में समाज को संघटित होने का आह्वान किया। उन्होंने संस्था द्वारा किए मंथन शिविर, स्वाधीनता दिवस, रुद्राभिषेक, गणगौर, हरियाली तीज, श्रावणी महोत्सव सहित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
मंच का संचालन राजेन्द्र चोटिया ने किया। कार्यक्रम में समाज के 24 बच्चों को दुपट्टा, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 13 कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज के ही आनंद माटोलिया द्वारा आयोजित किया गया। विशेष रूप से राम दरबार का कार्यक्रम बहुत ही पसंद किया गया। अंत में देवकिनदंन माटोलिया द्वारा बनाये गए स्वरूचि भोजन का सबने आनंद लिया।
