breaking news

Hatiara – फ्लैट में मिला युवती का शव

कोलकाता

Hatiara में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना माझेरपाड़ा की है जहाँ युवती का शव घर के फर्श पर पड़ा मिला है।

Hatiara

पड़ोसी का कहना है कि जब युवती को बुलाने उसके घर में गए तो उसका शव फर्श पर देखा। पड़ोसी ने आसपास के लोगों को बुलाया।

सूचना मिलते ही इको पार्क थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये हत्या है या आत्महत्या इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इकोपार्क थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि रात से सुबह तक उस फ्लैट में कौन आया था।

Share from here