Howrah Bridge

Howrah Bridge – 5 घंटे के लिए आज रात बंद रहेगा हावड़ा ब्रिज

कोलकाता

Howrah Bridge की स्थिति की जांच के लिए शनिवार मध्य रात्रि से रविवार सुबह तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

Howrah Bridge

हावड़ा ब्रिज आज यानि शनिवार की रात 11:30 बजे से रविवार सुबह 4:30 बजे तक बंद रहेगा। इन 5 घंटे हावड़ा ब्रिज से कोई भी वाहन नहीं गुजरेगा।

इस समय श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के इंजीनियर हावड़ा ब्रिज की स्थिति की जांच करेंगे। हावड़ा सिटी पुलिस ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है।

हावड़ा सिटी पुलिस की अधिसूचना के अनुसार, हावड़ा से कोलकाता जाने वाले सभी वाहन फोरशोर रोड होते हुए विद्यासागर ब्रिज से कोलकाता जायेंगे।

दक्षिण हावड़ा और पश्चिम हावड़ा से उत्तर कोलकाता जाने वाले वाहनों को निवेदिता सेतु या बाली ब्रिज के रास्ते गोलाबाड़ी क्षेत्र से गुजारा जाएगा। इसी तरह कोलकाता से भी गाड़ियां हावड़ा की ओर आयेंगी।

Share from here