Anil Deshmukh – महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर हमला, सिर में लगी चोट

महाराष्ट्र

Anil Deshmukh – शरद पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर काटोल में पत्थरबाजी हुई। इसमें पूर्व अनिल देशमुख घायल हो गए हैं।

Anil Deshmukh

अनिल देशमुख के सिर में चोट लगी और खून भी बहा है। घटना के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

सोमवार को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो गया था। देशमुख काटोल से नागपुर शहर की ओर लौट रहे थे।

इसी समय अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। पूर्व गृहमंत्री गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे हुए थे।बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी का शीशा खुला हुआ था।

Share from here