breaking news

santanu sen को पद से हटाने के लिए सुदीप्त रॉय का स्वास्थ्य भवन को पत्र

बंगाल

santanu sen को पद से हटाने के लिए सुदीप्त रॉय ने स्वास्थ्य भवन को पत्र भेजा है। उल्लेखनीय है कि शांतनु सेन राज्य चिकित्सा परिषद के मनोनीत सदस्य हैं।

santanu sen

चिट्ठी में लिखा गया है कि शांतनु राज्य चिकित्सा परिषद की पिछली तीन बैठकों में बिना कोई कारण बताए अनुपस्थित रहे।

मेडिकल काउंसिल एक्ट के अनुसार 6 बैठकों में अनुपस्थित रहने के कारण यह पद अब रिक्त है। शांतनु की जगह किसी नये को मनोनीत किया जाये।

सुदीप्त रॉय ने लिखा कि 3 लोग सरकार के द्वारा मनोनीत है जिनमे निर्मल मांझी, सौरभ पॉल और शांतनु सेन शामिल है। इसमें से शांतनु गैर हाजिर है इसलिए उनकी जगह किसी और को मनोनीत करें।

Share from here