Waqf bill – विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज वक्फ बिल पर चर्चा संभव है। पहले भाग में प्रश्न-उत्तर सत्र सहित मुल्तवी प्रस्ताव लाया जाएगा।
WAQF Bill
दूसरे भाग में वक्फ बिल के विरोध के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी चर्चा में हिस्सा लेंगे। इस प्रस्ताव पर वोट हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि वक्फ बिल को लेकर सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा था कि ‘क्या केंद्र सरकार का यह कर्तव्य नहीं है कि वह राज्य सरकारों से सलाह-मशविरा करे? केंद्र ने राज्य सरकारों से इस पर चर्चा क्यों नहीं की।
वक्फ बिल को लेकर गठित जेपीसी का जिक्र करते हुए सीएम ममता ने कहा था कि ‘हां, हम जानते हैं कि जेपीसी का गठन किया गया है।
लेकिन इस जेपीसी की बैठक में विपक्ष को बात करने की अनुमति नहीं है। इसलिए विपक्ष ने इसका बहिष्कार किया है।
