Canning – परिवार वालों ने पढ़ाई के लिए डांटा तो नौवीं कक्षा की एक स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना कैनिंग थाना क्षेत्र के उत्तरी कोराकाठी गांव की है।
Canning
मृतका का नाम तृषा मंडल (14) है। वो स्थानीय रायबाघिनी हायर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा थी। परिवार के लोग उसकी पढ़ाई को लेकर परेशान थे।
गुस्से में आकर उसने गले मे रस्सी डाल कर खुद की जान देने की कोशिश की। परिवार वालों ने उसे देख बचाया और अस्पताल ले जाया।
अस्पताल ले जाने पर कैनिंग डिविजनल अस्पताल के डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। कैनिंग थाने की पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
