breaking news

Howrah – प्रेमिका ने काटा प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, गिरफ्तार

कोलकाता

Howrah के डोमजूर में प्रेमीका ने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया है और इस आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Howrah

युवती को अपने किये पर कोई पछतावा भी नहीं है। बल्कि उसने पुलिस से पूछताछ में बताया कि कैसे उसने अपनी प्रेमिका को ‘सज़ा’ देने की योजना बनाई थी।

हावड़ा के अब्दुर रहमान और सोमैया खातून का पुराना रिश्ता था। दोनों के परिवार को उनके रिश्ते के बारे में पता था। लेकिन हाल ही में अब्दुर और सोमैया की आपस में नहीं बन रही थी।

इसी बीच शनिवार की रात सोमैया ने अपने प्रेमी को अपने घर बुलाया। अब्दुर तय समय पर प्रेमी के घर पहुँचा। दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई।

बात करते-करते प्रेमिका प्रेमी को घर के पास के बगीचे में ले गई। वहां उसने प्यार की आड़ अब्दुर के हाथ-पैर एक पेड़ से बांध दिए। आंखों पर पट्टी बांध दी।

इसके बाद युवती ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमैया ने कहा कि वह 2018 से अब्दुर के साथ सम्बंध है।

हाल ही में इस रिश्ते में दरार आ गई। लड़की ने दावा किया कि अब्दुर उससे प्यार नहीं करता था। शादी भी नहीं करना चाहता था। बस संबंध चाहता था।

मना करने पर ब्लैकमेल करता था। सोमैया का दावा है कि प्रेमी ने उनके अंतरंग पलों की कई तस्वीरें खींची थीं। वह उन्हें ‘लीक’ होने की बात कर सम्बंध बनाता था।

प्रेमिका ने उसे कई बार समझाया पर वो नही माना इसलिए उसने ऑनलाइन एक धारदार चाकू ऑर्डर किया और उससे अब्दुर के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया।

गिरफ्तार युवती के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। रविवार को उसे हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया।

Share from here