Arjun Singh

Arjun Singh बोले – हंसी में न उड़ाएं कोलकाता दखल की बात, सीमावर्ती इलाकों में बदली है डेमोग्राफी

कोलकाता

Arjun Singh – बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने चार दिन के भीतर कोलकाता पर कब्ज़ा करने की चेतावनी दी थी इस बात पर बंगाल के किसी भी सत्ताधारी विरोधी दल ने विशेष ध्यान नहीं दिया।

Arjun Singh

बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने इस टिप्पणी पर मजाकिया अंदाज में कहा था कि ‘बंगाल के सिविक वॉलंटियर्स ही उनके लिए काफी हैं।’

लेकिन बीजेपी नेता अर्जुन सिंह बांग्लादेश की चेतावनी को खारिज करने को तैयार नहीं हैं। उनके मुताबिक कलकत्ता पर ऐसे लोगों का कब्ज़ा हो चुका है।

अर्जुन ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है। अर्जुन ने कहा कि यह हंसी की बात नहीं है कि बांग्लादेश के पूर्व सैनिकों ने कहा है कि कोलकाता पर चार दिनों में कब्जा कर लिया जाएगा।

Arjun Singh ने कहा कि पिछले 6-7 सालों में बंगाल में क्या स्थिति है? चाहे बंगाल की मुख्यमंत्री का बीएसएफ के खिलाफ बोलना हो, पूजा पंडालों मंदिरों में तोड़फोड़ हो या जिहादियों द्वारा हावड़ा में पुलिस पर हमले करने पर करवाई न करना हो। ये सभी इसी दिशा में जा रहे है।

अर्जुन का दावा है, ”पश्चिम बंगाल के 9 जिले बांग्लादेश सीमा के पास हैं। इन 9 जिलों की जनसांख्यिकी बदल गई है। इसे हल्के में नही लेना चाहिए।

Share from here