Human Rights Day – विश्व मानवाधिकार दिवस पर धर्मतल्ला में जनसभा

कोलकाता
  • Human Rights Day – बांग्लादेश में अस्पसंख्यकों पर हमला मानवता का हननः पराशर

सनलाइट, कोलकाता। Human Rights Day – बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं पर जिस प्रकार हमला किया जा रहा और चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है वह सरासर मानवता व मानवाधिकार का हनन है। इस पर सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए।

Human Rights Day

उक्त बातें विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर धर्मतल्ला के रानी रासमणि रोड पर कमेटी फार प्रोटेक्शन आफ डेमोक्रेटिक राइट्स (सीपीडीआर) द्वार आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मनोज सिंह पराशर ने कही।

उन्होंने कहा कि जेल में उम्र कैद अथवा अन्य जुर्म में सजा काट रहे बुगुर्जों व बीमार कैदियों को रिहा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में हर दिन जेल की हिरासत में कैदी की मौत हो रही है इस विषय में ध्यान देने की आवश्यकता है।

इस सभा की अध्यक्षता संगठन के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष दयामय विश्वास ने की। कार्यक्रम का संचालन दुलाल घोष ने किया।

मौके पर उपस्थित मोहम्मद मोइनुद्दीन, राजीव जायसवाल एवं अन्य वक्ताओं ने भी अपना वक्तव्य रख। कार्यक्रम में भारी संख्या में सीपीडीआर के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share from here