Jaipur Accident – जयपुर में बड़ा हादसा, गैस – केमिकल टैंकर में टक्कर के बाद ब्लास्ट, 5 की मौत, 40 से ज्यादा गाड़िया जलकर खाक

राजस्थान

Jaipur Accident – जयपुर में अजमेर रोड़ पर बने एक पेट्रोल पंप के पास भीषण हादसा हुआ है। यहां गैस और केमिकल के टैंकर में टक्कर के बाद धमाका हुआ और भीषण आग लग गई है।

Jaipur Accident

घटना में 5 लोग जिंदा जल गए है। सुबह 5 बजे की घटना में देखते ही देखते 30 से 40 गाड़ियां चपेट में आ गई है। फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।

घटना के बाद पूरा आसमान काले धुएं के गुबार से ढक गया। जो कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। सवारियों से भरी एक बस भी इस आग की चपेट में आ गई।

माना जा रहा है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कई लोग 70 से 80 फीसदी जल चुके हैं।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुँच गए हैं और घायलों की जानकारी ले रहे हैं। घटना स्थल पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुँचे हैं।

Share from here