North 24 Pargana में एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना उत्तर 24 परगना के मटिया थाना के बाबुडांगा इलाके में घटी।
North 24 Pargana
शव आम के बागान के पास एक तालाब से सड़े गले अवस्था मे बरामद किया गया। मटिया पुलिस ने महिला मामले की जांच कर रही है।
स्थानीयों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को निकाला और जांच के लिए भेज दिया है।
पुलिस महिला के शव की पहचान करने की कोशिश भी कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि शव किसका है। किस कारण महिला की मौत हुई है।