kolkata metro

कोलकाता मेट्रो में फिर निकला धुआं, यात्रियों में दहशत

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता की लाइफलाइन कही जाने वाली कोलकाता मेट्रो में तकनीकी गड़बड़ी की वजह शनिवार को एक बार फिर धुआं निकलने की घटना हुई है।

इसकी वजह से कुछ देर के लिए मेट्रो सेवाएं बाधित हो गई थी। आग लगने के डर से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

बताया गया है कि दमदम की ओर जा रही एसी मेट्रो में 1:30 बजे के करीब चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों ने धुंआ निकलते हुए देखा। आग लगने के डर से लोग चीखने चिल्लाने लगे। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी लोग तेजी से उसमें से बाहर निकलने लगे।

मोटरमैन को इस बात की जानकारी मिल गई थी जिसके बाद मेट्रो को वहीं रोक दिया गया। तुरंत मेट्रो के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। उसमें सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

जांच में पता चला कि शार्ट सर्किट की वजह से धुआं निकला था। कुछ देर के बाद उसे दुरुस्त कर दोबारा रवाना किया गया।

Share from here