ED Raid – कोलकाता में एक बार फिर ईडी सक्रिय हुई है और एकाधिक जगह छापेमारी की है। मामला चेन्नई के डिजिटल अरेस्ट से जुड़ा हुआ है।
ED Raid
कोलकाता में 7 स्थानों पर ईडी की तलाशी चल रही है, जिनमें साल्ट लेक, बागुईआटी शेक्सपियर सरनी इलाके भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई। जिसकी जांच ईडी चेन्नई जोन ने शुरू की। उस सूचना के आधार पर आज कोलकाता में तलाशी चल रही है।
बताया गया कि ईडी की टीम साल्टलेक में पीएनबी आइलैंड के पास स्थित एक आवास पर तलाश के लिए गयी थी। इसके अलावा बागुईआटी के रघुनाथपुर स्थित एक ठिकाने पर भी ईडी पहुँची।