कोलकाता। पिछले साल की तरह इस साल भी पश्चिम बंगाल सरकार की सख्ती धरी की धरी रह गई है। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही माध्यमिक का प्रश्नपत्र सोशल साइट पर छा गया है।
पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था जब माध्यमिक का प्रश्न पत्र मिलने के 15 मिनट के अंदर फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर छा गया था।
इस बार भी मंगलवार को पहले दिन ही परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद सोशल साइट पर पहली भाषा यानि बांग्ला का प्रश्न पत्र साझा होने लगा। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की सुरक्षा तैयारियां सवालों के घेरे में आ गई हैं।
सोमवार को ही पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन कल्याणमय गांगुली ने मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि दोपहर 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक राज्य भर के 42 ब्लॉकों में इंटरनेट बंद रखा जाएगा ताकि परीक्षा चलने के दौरान प्रश्न पत्र को सोशल साइट पर साझा नहीं किया जा सके।
उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि कोई भी परीक्षार्थी स्मार्टफोन लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश न कर सके। इसकी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा परीक्षा लेने वाले शिक्षकों को भी स्मार्टफोन रखने की अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बावजूद कैसे प्रश्न पत्र साझा हो गया, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
खबर है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पुलिस को सूचना दी गई है। इस मामले में जांच होगी कि आखिरकार कहां से प्रश्नपत्र को लीक किया गया है?